आयुक्त के निर्देश पर नदी-नाले के किनारे बने अवैध मकानों पर चला बुल्डोजर

Shivani Rathore
Published on:

इन्दौर : शहर में इन दिनों सफाई को लेकर सख्ती बरती जा रही है इसी के चलते आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा नाला टेपिंग कार्य के दौरान नदी-नालो पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के निर्देश के क्रम में निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा जनता कालोनी क्षेत्र में नदी-नाले किनारे अतिक्रमण कर बनाये 29 मकानो को 3 पोकलेन व 3 जेसीबी के माध्यम से रिमूव्हल करने की कार्यवाही की गई।

कार्यवाही के दौरान उपायुक्त श्रीमती लता अग्रवाल, भवन अधिकारी श्री विवेश जैन, श्री एसआर सितोले, सहायक रिमूव्हल श्री बबलु कल्याणे, 80 से अधिक रिमूव्हल कर्मचारी व अन्य उपस्थित थे।