पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा की उपस्थिति में महापौर भार्गव ने MIC सदस्यो से की चर्चा

rohit_kanude
Published on:

इन्दौर, दिनांक 17 अक्टुबर 2022। पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन व महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम विकास कार्यो की महापौर सभाकक्ष में समीक्षा बैठक के दौरान महापौर परिषद सदस्यो से आवंटित दायित्वो के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर महापौर भार्गव द्वारा पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन का शॉल व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, अश्विन शुक्ल, निरंजनसिंह चौहान, अभिषेक शर्मा बबलु, जितेन्द्र यादव जीतू, राजेश उदावत, नंदकिशोर पहाडिया, मनीष शर्मा मामा, प्रिया डांगी, राकेश जैन, अपर आयुक्त भव्या मित्तल, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री राजेन्द्र राठौर, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, अनुप गोयल, महेश शर्मा, डीआर लोधी, संजीव श्रीवास्तव, पीसी जैन व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन ने कहा कि आज बहुत अच्छा लग रहा है, आप सभी के मध्य आकर, जिस प्रकार से केन्द्र व राज्य में मंत्रिमंडल होता है उसी प्रकार से नगरीय निकायो में महापौर परिषद के सदस्य निगम में महापौर के मंत्रिमंडल के सदस्य होते है, एमआईसी द्वारा पारित निर्णयो का शहर विकास में महत्वपूर्ण स्थान होता है, आपके द्वारा जो निर्णय लिये जाते है, उसके परिणाम को भी ध्यान में रखकर कार्य करे। पूर्व लोकसभा अध्यक्षा महाजन ने एमआईसी सदस्यो से संवाद करते हुए, कहा कि शहर विकास में कभी-कभी कठोर निर्णय लिये जाते है, जो कि भविष्य में शहर के विकास के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण होते है।

पूर्व लोकसभा अध्यक्षा महाजन द्वारा अपने कार्यकाल के कार्य के संबंध में भी एमआईसी सदस्यो के साथ अनुभव साझा करते हुए, निगम की कार्यप्रणली के संबंध में विसतार से चर्चा की गई।