हरियाणा स्थानीय निकाय चुनाव : BJP-JJP की करारी हार, किसान आंदोलन के बीच लगा तगड़ा झटका

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 30, 2020

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव हुए और इसके परिणाम भी सामने आ गए. राज्य में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और जेजेपी को हार झेलनी पड़ी है. सोनीपत, पंचकूला और अंबाला नगर निगम में महापौर पद के लिए पहली बार सीधे मतदान हुआ था. सोनीपत में कांग्रेस जबकि पंचकूला में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है. वहीं जेजेपी किसी भी नगर पालिका और नगर निगम में खाता भी नहीं खोल सकी है.


आपको जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा में हुए 7 निकाय चुनाव के नतीजे सत्ताधारी बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के नजरिए से बेहद निराशाजनक है. 7 निकाय चुनाव में से रेवाड़ी नगर परिषद और पंचकूला नगर निगम में ही कमल खिल पाया है. वहीं
भाजपा के साथ गठबंधन वाली जेजेपी कहीं भी अपना ख़ाता नहीं खोल पाई. बता दें कि 7 जगहों पर निकाय चुनाव में तीन नगर निगम, तीन नगर पालिका और एक नगर परिषद शामिल है. इनमे बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को सिर्फ रेवाड़ी नगर परिषद के प्रेसिडेंट पद पर और पंचकूला नगर निगम के मेयर पद पर ही जीत मिल सकी है. वहीं अन्य स्थानों पर निर्दलीय और कांग्रेस ने कब्जा जमाया है.

सभी सात सीटों के चुनाव परिणाम…

सांपला नगरपालिका चेयरमैन – कांग्रेस समर्थित
धारूहेड़ा नगरपालिका चेयरमैन – निर्दलीय
उकलाना नगरपालिका चेयरमैन – निर्दलीय
रेवाड़ी नगर परिषद प्रेसिडेंट – बीजेपी
अंबाला नगर निगम मेयर – हरियाणा जनचेतना पार्टी
सोनीपत नगर निगम मेयर – कांग्रेस
पंचकूला नगर निगम मेयर – बीजेपी