Hollywood movie : आलिया की हॉलीवुड डेब्यू फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज, चाहने वाले कर रहे है काफी पंसद

rohit_kanude
Published on:

बॉलीवुड की जानमानी अभिनेत्री आलिया भट्ट का हॉलिवुड डेब्यू फिल्म का पहला लुक सामने आ गया हैं। मूवी का टीजर रिलीज होते ही कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया का पारा बड़ा दिया हैं। इस टीजर को देखकर एक्ट्रेस के फैंस और कई जानीमानी हस्तियां पंसद कर रही है और इसके साथ अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रही हैं। इस हॉलीवुड फिल्म को अगले साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएंगा।

आलिया ने लगातार चार फिल्म दी हिट

महामारी के बाद से लगातार फिल्म जगत के कई सितारें हिट मूवी देने के लिए कड़ी मश्क्कत कर रहे है। वहीं, इस साल में आलिया ने लगातार 4 फिल्म हिट देकर 2022 की क्वीन का खिताब अपने नाम कर लिया हैं। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अच्छा काम करने के बाद अब हॉलीवुड में अपने कदम जमा लिए हैं। Heart Of Stone से बॉलीवुड में कदम रख दिया हैं। इस मूवो का हाल ही में पहला लुक सामने आया है। जिससे उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारिफ हो रही हैं।

Also Read : बिना पैंट पहने घर से बाहर निकल गई ये एक्ट्रेस, इंटरनेट पर मची सनसनी, देखें वायरल तस्वीरें

एक्शन मोड में दिखाई दी आलिया भट्ट

स्टार आलिया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम के अकाउंट पर हॉलीवुड डेब्यू फिल्म eart Of Stone का फर्स्ट लुक शेयर किया हैं। कुछ ही घंटों में एक्ट्रेस की पोस्ट वायरल हो गई। आलिया के लुक और एक्टिंग को फैंस ने सुपरहिट बता दिया है। फर्स्ट लुक में देखा जा रहा है कि आलिया भट्ट एक्शन मोड में दिखाई दे रही हैं। फिल्म की लीड एक्ट्रेस गैल गैडोट और जेमी डोर्नन का भी पावरफुल अंदाज देखने को मिल रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

आलिया की हॉलीवुड मूवी होगी कब रिलीज

आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का पहला लुक आउट सामने आते ही फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है कि उनकी फिल्म कब आ रही हैं। बता दें कि, हार्ट ऑफ स्टोन अगले साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का वीडियो फुल ऑफ एक्शन और थ्रिल से भरपूर है। आलिया ने अपना फर्स्ट लुक रिवील करते हुए कैप्शन में लिखा- हार्ट ऑफ स्टोन का फर्स्ट लुक और कीया। आलिया के कैप्शन से इतना तो साफ हो गया है कि फिल्म में उनका नाम कीया धवन (Keya) है।