ड्रग्स केस: डॉक्टर के बयान से बड़ी अर्जुन रामपाल की मुश्कलें, हो सकती है गिरफ्तारी 

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 21, 2020

बॉलीवुड में सुशांत सिंह के जाने के बाद से ही एनसीबी ड्रग्स मामले को लेकर लगातार छापामारी कर रही है। साथ ही वह लगातार एक्टर और एक्ट्रेस पर एक्शन लेती नजर आ रही है। ऐसे में अब अर्जुन रामपाल की मुश्किलें और  ज्यादा बढ़ गई है। दरअसल, आज अर्जुन रामपाल एनसीबी के सामने दोबारा पेश हुए जिसके बाद उनसे कई सवाल जवाब पूछे जाएंगे। वहीं इस मामले में दिल्ली के एक डॉक्टर का भी बयान ले लिया गया है।  जिसके बाद इस बयान को एनसीबी ने अदालत में 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने भी पेश करवाया है।


बता दे, उनका ये बयान अर्जुन रामपाल की गिरफ़्तारी भी करवा सकता है। वहीं इसके बाद केस में एक अलग मोड़ भी आ सकता हैं। जानकारी के अनुसार, डॉक्टर ने अपने बयान में कहा है कि मैटर अभी सबजुडिस है, इसलिए उससे जुड़ी डिटेल मैं आप से शेयर नहीं कर सकता। लेकिन जो भी जरूरी बातें हैं मैंने एनसीबी को बता दी है और मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दे दिया है. मैं एनसीबी को सहयोग करूंगा। आप देख सकते हैं ये बयान डॉक्टर का एनसीबी के लिए है।

वहीं ये बात भी सामने आई है कि अर्जुन रामपाल के एक करीबी ने दिल्ली एक डॉक्टर को गुमराह करके बैक डेट में डॉक्टर से प्रिस्क्रिप्शन लिखवाए ताकि एनसीबी की जांच से बचा जा सके। दरअसल, इस प्रिस्क्रिप्शन को खुद अर्जुन ने एनसीबी के सामने रखा था। जिसके बाद एनसीबी को शक हुआ था तब डॉक्टर से पूछताछ की गई। जिसमें उनका बयान रिकॉर्ड किया गया। बता दे, अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी के दौरान मेडिसिन बरामद हुई थी जो NDPS एक्ट में तहत आती है। इस दवा के लिए  डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की जरूरत होती है। जिसके लिए डॉक्टर्स को भी अंधेरे में रखा गया था।