स्टालिन का सीएम पलानीस्वामी पर पलटवार, बोले- मैं ‘बयानबाज हीरो’ तो वो ‘भ्रष्टाचारी हीरो’

Akanksha
Published on:

चेन्नई : तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने भ्रष्टाचार को लेकर सीएम के पलानीस्वामी पर हमला बोला है. साथ ही सीएम द्वारा उन पर कुछ दिनों पहले दिए गए बयान का भी उन्होंने जिक्र किया है. डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा है कि, ”मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं केवल बयानबाजी करता हूं, इसलिए उन्होंने मेरा नाम’स्टेटमेंट हीरो’ रखा. मैं भी मुख्यमंत्री को ‘करप्शन हीरो’ नाम देना चाहता हूं.”

आपको जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री पलानीस्वामी द्वारा स्टालिन पर निशाना साधा गया था. इस दौरान सीएम ने स्टालिन को ‘स्टेटमेंट हीरो’ करार दिया था. स्टालिन को सीएम का यह बयान नहीं भाया और उन्होंने भी इसे लेकर सीएम पर पलटवार कर दिया.