हाथरस: CBI ने कोर्ट में दायर की चार्जशीट, आरोपियों पर रेप और हत्या का आरोप

Share on:

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए गैंगरेप और हत्याकांड मामले मामले में सीबीआई लगातार जांच कर रही है। हाल ही में सीबीआई ने शुक्रवार को इस हत्याकांड के मामले में चार्जशीट दायर करवाई है। बता दे, सीबीआई ने इस चार्जशीट में पकड़े गए आरोपियों को गैंगरेप और हत्याकांड का आरोपी माना है।

बताया जा रहा है कि चारों आरोपियों संदीप, लवकुश, रवि और रामू पर गांव की एक दलित लड़की संग हत्या और रेप करने का आरोप लगाया गया है। जिसको लेकर आज सीबीआई ने चार्जशीत दाखिल की है। बता दे, योगी सरकार ने इस मामले का केस सीबीआई को सौंप दिया था। जिसके बाद से ही लगातार सीबीआई इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।

वहीं कहा जा रहा है कि सीबीआई पीड़िता के भाई को फरेंसिक साइकलॉजिकल टेस्ट के लिए गुजरात लेकर जाएगी। जहां पर उसका साइकलॉजिकल असेस्मेंट टेस्ट करवाया जाएगा। क्योंकि इस मामले में पीड़िता के भाई ने एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। गौरतलब है कि अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख मुकर्रर करते हुए उस दिन सीबीआई से इस मामले में अपनी जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को भी कहा था।