भारत (India) से चीतों की प्रजाति वर्ष 1952 में पूरी तरह से विलुप्त हो चुकी थी। अब एक बार फिर भारत सरकार के प्रयासों से देश में चीते प्रजाति की वापसी होने वाली है। भारत के मध्य प्रदेश में इन्हें लाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इंटरकांटिनेंटल ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट (Intercontinental Translocation Project) के अंतर्गत चीतों को लाया जा रहा है। दरअसल नामीबिया से इन चीतों को भारत के मध्य प्रदेश में लाया जाएगा।
एमपी में लाने को नामीबिया पंहुचा ये खूबसूरत प्लेन
जानाकारी के अनुसार इंटरकांटिनेंटल ट्रांसलोकेशन प्रोजेक्ट के अंतर्गत चीतों की भारत से विलुप्त हुई प्रजाति को भारत के मध्य प्रदेश में लाने के लिये विशेष डिजाइन किया खूबसूरत प्लेन नामीबिया पहुंच चूका है। इस विशेष प्लेन में चीतों को मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो पालपुर नेशनल पार्क लाया जाएगा। उनके साथ इस विशेष विमान में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के पशु चिकित्सक भी होंगे।
Also Read-Share Market Tips : कल्याण ज्वेलर्स का शेयर करेगा सोने पे सुहागा, निवेश से होगी चांदी
कभी भारत में पालतू थे चीते
वर्ष 1952 के बाद से भारत से विलुप्त हुए चीते कभी हमारे इस देश में पालतू पशु के रूप में भी मौजूद रहे हैं। भारत के कई नागरिक एक समय में इन खतरनाक जानवरों को गले में जंजीरों से बांधकर पालतू बनाकर रखते थे। बड़े पैमाने पर इनके शिकार किए जाने और नए प्रजनन में कमी आने की वजह से धीरे धीरे कर के चीते हमारे देश से पूरी तरह से विलुप्त हो गए।
सीएम शिवराज ने ट्विटर पर दी बधाई
इस अवसर पर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर अपनी ख़ुशी का इजहार किया। उन्होंने लिखा-दहाड़ता हुआ #TigerState हमारे परिवार में नए सदस्य के स्वागत का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है,भारत की जनता को बधाई। मध्यप्रदेश के लिए यह गर्व का क्षण है।
The roaring #TigerState 🐅 eagerly awaits to welcome new member to our family 🐆
Congratulations to the people of India.
This is a proud moment for Madhya Pradesh.#CheetahState https://t.co/SJ1uMurTZG
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 15, 2022