जयपुर : कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप बीच राजस्थान की गहलोत सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. राजस्थान के सभी जिलों के आयुर्वेद अस्पतालों में कोविड केयर सेंटर खोलने की जानकारी सामने आई है. राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने इस संबंध में जानकारी प्रदान की है. शर्मा के मुताबिक़, इन सेंटर्स में विशेषज्ञ उन मरीजों की देखभाल की जाएगी, जिनका होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक और यूनानी दवा पद्धति के तहत उपचुआर किया जाएगा.
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने यह ऐलान आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी और योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विभाग की सलाहकार समितियों को संबोधित करने के दौरान स्वास्थ्य भवन में किया. चिकित्सा विभाग की सलाहकार समितियों से स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाओं की तलाश जारी है. उनके मुताबिक़ सरकार जल्द ही प्रदेश में 20 ऐसे स्थानों पर पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत योग केंद्र खोलेगी जहां काफी ज्यादा मात्रा में पर्यटक आते हैं.
रघु शर्मा ने इस दौरान दावा करते हुए कहा कि आयुष पद्धति पर पूरी दुनिया ने ऐसे समय में विश्वास दिखाया है, जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से लड़ रही है. कोविड-19 का इलाज अब तक कोई भी चिकित्सा पद्धति ने नहीं तलाशा है. आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति को लेकर उन्हों आगे कहा कि सिर्फ सकारात्मक परिणाम इस पद्धति से ही प्राप्त हो सके हैं. आपको बता दें कि रघु शर्मा स्वास्थ्य मंत्री के साथ ही आयुर्वेद मंत्री भी हैं. ऐसे में वे इस क्षेत्र के प्रति ज्यादा उत्साहित और गंभीर नज़र आए.
राजस्थान में कोरोना की स्थिति…
राजस्थान में 1250 नए मरीजों के साथ कुल केसों की संख्या 2 लाख 93 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं 1666 नए स्वस्थ मरीजों के साथ अब तक कुल 2 लाख 74 हजार मरीज प्रदेश में कोरोना महामारी को मात चुके हैं. जबकि प्रदेश में 13 नई मौतें दर्ज की गई है. इस आंकड़े के साथ राजस्थान में अब तक कोरोना से 2555 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.