MP

हिमाचल के राज्यपाल दत्तात्रेय सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, रोड से फिसलकर पेड़ से टकराई कार

Author Picture
By RajPublished On: December 14, 2020

हैदराबाद : हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एक कार हादसे में गंभीर घायल हो सकते थे. उनकी कार सड़क से फिसलकर नीचे आ गई और एक पेड़ से जा टकराई. गनीमत रही कि दत्तात्रेय सुरक्षित है. कार क्षतिग्रस्त हो गई है. जबकि राज्यपाल सहित अन्य कार में सवार सभी लोग सही सलामत है.

जानकारी के मुताबिक़, यह कार हादसा उस समय हुआ जब हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय हैदराबाद से एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए नलगोंडा जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी मुख सड़क से फिसलकर नीचे कच्चे रास्ते पर चली गई. जहां कार एक पेड़ से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

हिमाचल के राज्यपाल दत्तात्रेय सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, रोड से फिसलकर पेड़ से टकराई कार

यह घटनाक्रम तेलंगाना में चौटुप्पल नामक स्थान का बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि हिमाचल के राज्यपाल की कार की स्टीयरिंग अचानक बाएं घूम गई थी, जिसके चलते यह हादसा हो गया. हादसा नशनल हाईवे 65 का बताया जा रहा है. आनन-फानन में राज्यपाल दूसरी गाड़ी से नलगोंडा के लिए रवाना हुए.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि हिमाचल प्रदेश के गवर्नर दत्तात्रेय इन दिनों अपने गृह राज्य के दौरे पर हैं. वे सोमवार को नलगोंडा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए जा रहे थे. हालांकि रास्ते में स्टीयरिंग अचानक बाएं घूम जाने की वजह से उन्हें इस हादसे का सामना करना पड़ा. राज्यपाल फिलहाल पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्हें किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है.