विश्वभर में फैली महामारी के चलते देश में राहत भरी खबर आई हैं। भारत में लगातार कोविड के मामलों में वृद्धी के बीच पिछले 24 घंटों में 6809 नए मामले सामने आए तो वही 26 मरिजों की मौत हुई हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आज आंकडे जारी किए थे।
बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 6,809 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 26 लोगों की मौत हुई। इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 7,219 नए मामले दर्ज किए गए थे। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 410 की कमी दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 6,809 नए केस सामने आए हैं जबकि 26 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 8,414 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 55 हजार 114 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1631 की गिरावट दर्ज की गई है।
इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 56 हजार 535 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 38 लाख 73 हजार 430 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 27 हजार 991 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 213 करोड़ 20 लाख 43 हजार 50 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 18 लाख 35 हजार 814 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।