कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्या की तबीयत बहुत नाजुक बनी हुई है. उन्हें राजधानी कोलकाता के एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी, ऐसे में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, फिलहाल भट्टाचार्या को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टर्स की टीम प्रदेश के पूर्व सीएम की तबीयत पर नज़र रखे हुए हैं. भटाचार्या को कोरोना महामारी का टेस्ट भी कराया गया था, जहां उनकी रिपोर्ट निगेटिव रही है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ और प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर बुद्धदेव भट्टाचार्या के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
राज्यपाल-ममता ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना…
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़ और प्रदेश की सीएम ममता बनर्जी ने अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर ट्वीट करते हुए पूर्व सीएम के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. राज्यपाल धनकड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सीएम ममता ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, यह ख़बर मिली है कि पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्जी सांस लेने की समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि डॉक्टर ने फ्लू क्लीनिक में सीपीआई नेता और पूर्व सीएम को देखा है. निजी अस्पताल के अधिकारी के मुताबिक़, पूर्व सीएम बुद्धदेव का इलाज जारी है और उनके फ्लू क्लीनिक में सभी परीक्षण किए जा रहे हैं. रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल में रखने या न रखने संबंधित फ़ैसला किया जाएगा. बता दें कि भट्टाचार्या 2000 से 2001 तक बंगाल के सीएम रहे हैं. उन्हें इससे पहले रक्त दबाव कम होने के चलते बीते वर्ष अस्पताल में भर्ती किया गया था.