प्रभु शिव उन असीम शक्तियों के मालिक है जो इस ब्रह्माण्ड को ऊर्जा और संतुलन प्रदान करते है इसलिए शिव को सर्वोपरी माना जाता है क्या आपको पता है कि भगवान शिव के कुछ ऐसे तथ्य है जिनसे आप अभी अनजान है और तथ्य इतने रोचक है कि आप इसमें डूब जाओगे तो आओ शुरू करते है हमारे प्रभु शिव के पांच अनकहे तथ्य जो आपकी जिंदगी बदल देंगे।
शिव के पांच रोचक अन कहे तथ्यों मे पहला तथ्य:
क्या आप जानते है कि शिव जी की शिवलिंग का क्या राज है क्या आपको यह पता है कि शिवजी कि स्मारक अर्थात् शिवलिंग के नीचे क्या है?मुख्य बात अगर आप एक शिव राज भक्त हो तो आपको जरू Mahakal status को चेक कर सकते है की शिव जी को माता पार्वती ने अपने बंधन में बाद के रखा है अर्थात यौनी में जकड़ कर रखा है ताकि शिव जी का उनके प्रति प्रेम कम ना हो इसलिए शिवलिंग के बीच यौनी होती है ।
शिवजी का दूसरा अनमोल तथ्य:
शिवजी ऐसी भयंकर शक्ति है जो प्रल्या ला भी सकती है और उसे रोक भी सकती है मतलब जब समुन्द्र मंथन के समय जब प्रचंड विष का उद्गम हुआ था तो उस विष से धरती पर प्रलय को विषाक्त बढ गई थी उसे रोकने के लिए महा शक्ति शिव ने हाल विष की अपने कंठ में उतार कर उस विष की पीढ़ा को सहन किया था।
शिवजी का तीसरा अनमोल तथ्य:
भोलेनाथ कहो या शंकर या शंभू ये सब शिव के अनेक को नाम है पर क्या आप शिव के महामृत्युंजय नाम के बारे में कुछ जानते है अगर नहीं तो जान लीजिए कि शिव की इस नाम का अर्थ काल पे राज करने वाला देवता अर्थात महाकल शंकर है संक्षिप्त में कहे तो कलो के काल महाकाल।
शिवजी का चतुर्थ अनमोल तथ्य:
आप मेंसे कितने लोग शिव कि दूसरी संतान कार्तिके के बारे में जानते है अगरी नहीं तो आपको यह बात दे कि प्रभूं कार्तिके के श्री गणेश के बीच में उहे प्रतिस्पर्धा में हारने के कारण शिवजी ने उनके पूजने की द्वितीय स्थान पर रखा और आपको तो पता ही है कि द्वितीय स्थान को कोई याद नहीं रखा है इस कारण बहुतो को ये नहीं पता है ।
शिवजी का पांचवा अनमोल तथ्य:
भोले बाबा के अनमोल तथ्यों मेसे एक तथ्य यह भी है कि शिव के महामृत्युंजय मंत्र को रोज या इसके मूल शब्दो को जपने से आप मृत्यु को टाल सकते अर्थात काल के देवता को प्रसन्न करके अकाल मृत्यु को रोक सकते है १०००१ बार करने से ।
अन्तिम शब्द: शिव के अनकहे पांच तथ्य :
अब समय है आपको अलविदा बोलने का पर पूरी तरह नहीं क्यों यह तो सिर्फ शुरुआत है अभी आपका और हमारा साथ बहुत दूर तक का है अब अगर आपको यह तथ्य पसंद आए है तो आप हमारे पेज ghamasan.com बुक मार्क कर सकते ताकि आप हमारी वेबसाइट के लेटेस्ट अपडेट आप तक जल्दी पहुंच सके ।