चंडीगढ़ : केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे पंजाब और हरियाणा के किसानों के आंदोलन पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पैनी नज़र बनी हुई है. अमरिंदर सिंह किसान आंदोलन के समर्थन में लगातार बयान दे रहे हैं. वे किसान आंदोलन की शुरुआत से लेकर लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. अब एक बार फिर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है.
अमरिंदर सिंह ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि अगर मैं सरकार में होता तो इन कानूनों पर किसानों के सामने अपनी गलती स्वीकार और और इन्हें तुरंत हटा देता. केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने मंडी व्यवस्था को समाप्त कर दिया, जबकि सरकार को मंडी व्यवस्था बाने रखनी चाहिए थी. क्योंकि कोइसनों का भी यही मत है. उन्होंने कहा कि आज भी किसान पुराने कृषि कानूनों के समर्थन में ही है, इन नए कृषि कानूनों को किसान स्वीकार नहीं कर रहे हैं.
मोदी सरकार को आगाह करते हुए अमरिंदर सिंह ने कहा है कि सरकार किसानों की मांगों को मानते हुए उनसे बातचीत करे और तीनों संशोधनों को समाप्त कर दे. किसानों द्वारा आज बुलाए गए भारत बंद को लेकर भी अमरिंदर सिंह ने अपनी बात रखी है. उन्होंने आज के भारत बंद को लेकर कहा है कि पंजाब और हरियाणा के किसानों के भारत बंद को पूरे देश के किसानों ने अपना समर्थन दिया है. इसके प्रति देशभर के किसान एक साथ आगे आए हैं.
कल किसानों और सरकार के बीच पुनः बैठक…
किसानों की समस्याओं को लेकर अब तक मोदी सरकार और किसानों के बीच पांच दौर की बात हो चुकी है, हालांकि अब तक किसानों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं निकल सका है. एक बार फिर बुधवार सुबह 11 बजे किसानों और सरकार के बीच इस मुद्दे पर चर्चा होगी. इस बैठक से हर किसी को उम्मीद है कि इस बैठक में कोई हल जरूर निकलेगा.