पालघर केस : साधुओं की हत्या मामले में 47 लोगों को दी गई जमानत

Akanksha
Published on:

पालघर : पालघर में साधुओं की हत्या मामले में गिरफ़्तार किए 200 लोगों में से सोमवार शाम को 47 लोगोंको जमानत पर छोड़ दिया गया है. इस संबंध में जिला न्यायाधीश पी पी जाधव ने आदेश दिया था. 47 लोगों की जमानत के संबंध में जाधव ने अपने आदेश में कहा था कि आरोपियों को पंद्रह-पंद्रह हजार रुपये के मुचलके पर जमानत प्रदान कर दी जाए.

नवंबर में इससे पहले अदालत द्वारा 4 और आरोपियों को जमानत पर रिहा किया गया था. बता दें कि साधुओं की हत्या मामले में अब तक 200 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. आवेदकों की ओर से पेश हुए अधिवक्ता अमृत अधिकारी और अतुल पाटिल ने अदालत में कहा था कि पुलिस ने आरोपियों को शक के दायरे के अंतर्गत गिरफ़्तार किया था. इस मामले में उनकी कोई भागीदारी नहीं थी.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि देश में लॉक डाउन की शुरुआत के दौरान 16 अप्रैल, 2020 की रात को सैकड़ों लोगों की एक उग्र भीड़ ने दो साधुओं की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. सैकड़ों लोगों की भीड़ ने साधुओं को बुरी तरह पीटा था, साथ ही उनके वहां चालक की भी जान ले ली थी. महाराष्ट्र के पालघर में हुई इस घटना में दो साधुओं महाराज कल्पवृक्ष गिरि (70), सुशीलगिरि महाराज 30) और उनके ड्राइवर नीलेश तेलगडे (30) ने प्राण त्याग दिए थे. 16 अप्रैल की रात को साधु अपने वहां से गुजरात की ओर जा रहे थे, इस दौरान पालघर में उनकी गाड़ी ख़राब हुई और वे वहीं रुक गई. इस दौरान एक उग्र भीड़ ने मौके का फायदा उठाते हुए साधुओं को मार डाला.