सीरम इंस्टीट्यूट के CEO बने Asian of the Year, महामारी के इस दौर में निभाई अहम भूमिका

Akanksha
Published:
सीरम इंस्टीट्यूट के CEO बने Asian of the Year, महामारी के इस दौर में निभाई अहम भूमिका

नई दिल्ली। विश्व की सबसे बड़ी वैक्सीन मैनुफैक्चरर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला को ‘एशियन ऑफ द इयर’ चुना गया है। दरअसल, सिंगापुर के दैनिक ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने अदार पूनावाला समेत छह लोगों का नाम ‘एशियन ऑफ द ईयर’ सम्मान के लिए चुना है। बता दे कि, कोरोनाकाल के इस कठिन दौर में महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान देने वालों को इस सम्मान के लिए चुना गया है।

बता दे कि, पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और ब्रिटिश-स्वीडन कंपनी एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर कोरोना वायरस के टीके ‘कोविशिल्ड’ को विकसित करने का काम कर रहा है और इसके लिए भारत में टीके के ट्रायल भी किए जा रहे हैं।

वही, इस लिस्ट में पूनावाला के अलावा जो पांच लोग शामिल हैं, वे हैं चीन के अनुसंधानकर्ता झांग योंगझेन। जिन्होंने महामारी के जिम्मेदार सार्स-सीओवी-2 के पहले पूरे जिनोम का पता लगाने वाले दल का नेतृत्व किया। दूसरे है चीन के मेजर जनरल चेन वई। तीसरे है जापान के डॉ. युईची मोरिशिता। चौथे सिंगापुर के प्रोफेसर आई इंग आंग। ये सभी वे लोग हैं जो कोरोना वायरस के खिलाफ टीका बनाने में आगे हैं। इस लिस्ट में दक्षिण कोरिया के व्यवसायी सिओ जंग-जिन का भी नाम भी शामिल है, उनकी कंपनी भी टीके के निर्माण और उसे उपलब्ध करवाने का काम करेगी।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ के अनुसार, इन सभी लोगों को ‘द वायरस बस्टर्स’ का विशेषण दिया गया है। जो अपनी क्षमतानुसार कोरोना वायरस के खिलाफ जुटे हुए है।