मोदी सरकार को लगा बड़ा झटका, किसानों के समर्थन में भाजपा नेता का इस्तीफ़ा

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: December 4, 2020

चंडीगढ़ : किसान आंदोलन के बीच मोदी सरकार पर लगातार दबाव बढ़ रहा है. किसान तो मोदी सरकार पर बीते नौ दिनों से हमलावर है ही वहीं विपक्ष भी भारतीय जनता पार्टी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जबकि इसका असर अब भाजपा के भीतर भी देखने को मिलने लगा है. हरियाणा के भाजपा नेता ने इसके चलते अब पार्टी छोड़ दी है और उनका कहना है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का नेता बाद में हूं और पहले मैं किसान हूं.


किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा के पूर्व सिंचाई मंत्री जगदीश नेहरा के बेटे और भाजपा नेता सुरेंद्र नेहरा ने पार्टी छोड़ दी है. पार्टी की सदस्यता से त्याग पात्र देते हुए नेहा ने कहा है कि वे किसान आंदोलन के समर्थन में हैं और वे पार्टी छोड़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया है कि वे किसानों के आंदोलन के बीच भी पहुंचेंगे और उन्हें अपना समर्थन देंगे.

पार्टी छोड़ने के दौरान सुरेंद्र नेहरा ने अपने बयान में कहा कि मैं राजनेता बाद में हूं, पहले मैं एक किसान हूं. मोदी सरकार से अपील करते हुए नेहरा ने कहा है कि सरकार किसानों की बात मानें. आगे उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी में रहकर मैंने अपने पांच साल गंवा दिए हैं.