बिहार में जल्द मिलेंगी नौकरियां, नीतीश सरकार ने विभागो से मांगा ब्यौरा

Author Picture
By Rohit KanudePublished On: August 17, 2022

बिहार में महागठबंधन सरकार ने सभी सरकारी विभागो से रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा था। मिली जानकारी के अनुसार इस साल के अखिरी तक राज्य सरकार लाखों सरकारी पदों पर नियुक्तियां करेंगी। कुछ दिनों पहले से संबंधित विभागों और जिलों से रिक्तियों का ब्योरा मांगा था और सभी ने अब ब्योरा भेज भी दिया है। इनमें सबसे ज्यादा रिक्तियां शिक्षा विभाग में है, जहां एक लाख 80 हजार शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर जल्द ही नियोजन प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

कुल 40 हजार 506 प्रधान शिक्षकों का भी शिक्षा विभाग और बीपीएससी ने ब्यौरा भेजा है और इन पदों पर भी जल्द बहाली शुरू हो सकती है। इसके साथ ही पुलिस विभाग ने 12 हजार रिक्तियों का ब्यौरा भेजा है जिसमें सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, सहायक जेलर और 10 हजार सिपाही के पद शामिल हैं, वहीं कृषि विभाग ने साढ़े 8 सौ रिक्तियों का ब्यौरा भेजा है। जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, सांख्यिकी समन्वयक शामिल हैं।

Also Read : इंदौर : आजादी के अमृत महोत्सव पर सूर्योदय आश्रम के युवा राष्ट्र भक्तों ने निकाली बाइक रैली

वर्षों से राजस्व विभाग में सर्वेक्षण अमीन के पद भी खाली पड़े हैं। विभाग ने 2000 से ज्यादा सर्वेक्षण अमीन का ब्यौरा भेज दिया है जबकि शिक्षा के बाद दूसरा सबसे ज्यादा बहाली करने वाला विभाग स्वास्थ्य विभाग होगा जहां एक साथ लगभग 12 हजार बहाली होगी और विभाग ने इसका ब्यौरा भी सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया है। यानि आयुष चिकित्सक, नर्स, लैब टेक्नीशियन की बहाली होगी। इसके साथ ही जल्द ही तकनीकी सेवा आयोग, बीपीएससी समेत सभी विभागों में वैकेंसी निकाले जाने की तैयारी है। विभागीय सूत्रों की मानें तो सितंबर से शिक्षक नियोजन के सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया शुरू हो सकती है जिसमें सबसे पहले प्रारंभिक स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरा जाएगा।