इंदौर : आजादी के अमृत महोत्सव में माउंट लिट्रा स्कूल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस, बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) :  माउंट लिट्रा जी स्कूल इंदौर ने 75वां स्वतंत्रता दिवस “आज़ादी का अमृत महोत्सव देशभक्ति के जोश और उत्साह के साथ मनाया। आजादी की संघर्ष गाथा को विद्यार्थियों ने गीत,नृत्य और लघुनाटिका के माध्यम से पेश किया। बारिश के बीच विद्यार्थियों में देशभक्ति का जुनून देखने को मिला। किसी ने नाटक तो किसी ने नृत्य के जरिए देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के गरिमामय सफर को जीवंत किया। विद्यार्थियों ने अपनी कला के जरिए उस संघर्षमय यात्रा को सभी दर्शकों के सामने पेश किया।

इंडेक्स समूह चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया और माउंट लिट्रा जी स्कूल के चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया ने सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मुख्य अतिथि कर्नल आशीष मंगरुलकर,स्कूल के सीईओ रूपेश वर्मा और प्राचार्य श्याम अग्रवाल,उपप्राचार्य मौमिता चटर्जी ने ध्वाजारोहण के साथ की। इसके बाद सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने राष्ट्रगान “जन गण मन” में हिस्सा लिया और सलामी दी। इस अवसर पर नवर्निवाचित छात्र समिति का गठन भी किया गया।

Read More : Government Jobs : IBPS ने देश भर की विभिन्न बैंकों में निकाली 6432 वेकेंसी, ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

समिति के अलंकरण समारोह में बैच लगाकर विद्यार्थियों मुख्य अतिथि कर्नल और इंडेक्स समूह के एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव,इंडेक्स मेडिकल कॅालेज डीन डॅा.जीएस पटेल,इंडेक्स हॅास्पिटल अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा. अजय सिंह ठाकुर ,डॅा.सीएल यादव प्रिसिंपल होम्योपैथिक कॅालेज ने सम्मान किया। संघर्ष के बाद मिला आज आजाद हिंदुस्तान
कर्नल आशीष जैसलमेर, गंगानगर, नागालैंड, लेह लद्दाख, कश्मीर सहित कई जगहों पर रह चुके हैं। वे 18 हजार फीट की ऊंचाई पर माइनस 35 डिग्री पर भी काम कर चुके हैं।

Read More : Rashmika की कातिल अदाएं देख उड़े फैंस के होश, कैमरे के सामने दिए गजब के पोज़

कर्नल आशीष मंगरुलकर ने कहा कि 75 वर्ष की आजादी हमें हमारे दादा- नाना और पुरुखों के आंसू और खून के जरिए नसीब हुई है। हमारे क्रांतिकारियों और भारतीय सेना के संघर्ष के जरिए आज हम आजाद हिंदुस्तान में रह रहे है। मेरा मानना है कि आज भारत उस मुकाम पर खड़ा है जिसकी कल्पना कई देशों ने कभी की नहीं होगी।

आज हम फाइटर जेट हो या सबमरिन हर क्षेत्र में अपनी टेक्नोलॅाजी के दम पर सबसे आगे है। हमारे विदेश मंत्री आज अमेरिका जैसी सुपरपॅावर से भी यह कहने में सक्षम है कि हम रुस से भी हथियार खरीदेंगे और चीन से भी निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में कई देशों ने सोचा की भारत अब इस महामारी से नहीं बच सकता है। हमारे देश में आज 200 करोड़ वैक्सीन का भी लक्ष्य पूरा कर लिया है।

Source : PR