देवास के बागली में आपस में भिड़े बीजेपी नेता, एक ने लगाए हाय हाय के नारे तो दूसरे गुट ने पोत दिया कालिख

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: August 8, 2022

देवास जिले के बागली में आज नगर निकाय में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के चुनाव हुए. यहां पर भाजपा में आपसी कलह का मामला सामने आया है. भाजपा विधायक पहाड़ सिंह कन्नौज अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के विरुद्ध हो गए. चुनाव के दौरान विधायक ने ना सिर्फ अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी की बल्कि दीपक जोशी हाय हाय के नारे भी लगा दिए. यह पहली बार है जब बागली में दीपक जोशी का इस तरह से विरोध किया गया है. सोशल मीडिया पर तेजी से इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

विधायक पहाड़ सिंह कन्नौज का आरोप है कि दीपक जोशी ने ही अपने समर्थकों को उम्मीदवार बनाकर पार्टी के विरोध में काम किया है. उन्हीं की वजह से बागली इस बार कांग्रेस की झोली में चली गई.

Must Read- 24 साल बाद रक्षाबंधन पर बन रहा है खास संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

इस मामले में दीपक जोशी का कहना है कि बागली उनके पिता की कर्मभूमि रही है और वह खुद भी यहां से विधायक रहे हैं लेकिन इस सबके बावजूद भी को चुनाव प्रचार प्रसार से पूरी तरह दूर रहे. उनका कहना है कि विधायक ने उन पर जो भी आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से बेबुनियाद है.

बता दें कि बागली निकाय चुनाव में विधायक पहाड़ सिंह कन्नौज के समर्थक सीमा कमल यादव पहले से अधिकृत थे. इसके बावजूद भी दीपक जोशी के समर्थक अमोल राठौड़ ने बागी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. हालांकि राठौर को केवल चार ही मत मिले लेकिन यह सब देखकर पहाड़ सिंह कन्नौज आग बबूला हो उठे.

पहाड़ सिंह कन्नौज की ओर से दीपक जोशी के खिलाफ हाय हाय के नारे लगाने के बाद यह मामला यहीं नहीं रुका. यह सब देखते हुए दीपक जोशी के समर्थकों ने उनके नाम के नारे लगाते हुए पोस्टर पर कालिख पोत दी. देवास बीजेपी कार्यालय में जमकर विरोध देखा गया.