किसान आंदोलन : आज पंजाब का 26/11, हरियाणा-केंद्र सरकार पर बरसे ‘बादल’

Akanksha
Published on:

चंडीगढ़ : राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के किसानों का दिल्ली की ओर कूच कर रहा आंदोलन धीरे-धीरे सियासी रूप भी ले रहा है. कई बड़े नेताओं ने इसे लेकर अब तक बयान दिए हैं. कई नेताओं ने ट्वीट के माध्यम से इस पर अपनी बात रखी है. जबकि अब शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इसे पंजाब का 26/11 करार दिया है.

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, ”आज पंजाब का26/11 है. हम लोकतांत्रिक विरोध के अधिकार का अंत देख रहे हैं. अकाली दल शांतिपूर्ण किसान आंदोलन को दबाने के लिए हरियाणा सरकार और केंद्र की निंदा करता है. पंजाब के किसानों के अधिकारों की लड़ाई में वाटर कैनन का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.”

किसानों को किसी पार्टी का समर्थन होने को लेकर बादल ने कहा कि, किसान की लड़ाई किसी पार्टी के लिए नहीं है. किसान किसी भी राजनीतिक झंडे से दूर रहकर अपनी लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने माना कि सभी पार्टी से संबंध रखने वाले किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ है.

खट्टर बोले- …तो राजनीति छोड़ दूंगा

इसी बीच हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया है और उन्होंने राजनीति छोड़ने तक की बात कह दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि, ‘कैप्टन जी, मैंने इसे पहले कहा है और मैं इसे फिर से कह रहा हूं, मैं राजनीति छोड़ दूंगा अगर एमएसपी पर किसानों को कोई परेशानी होगी. इसलिए, निर्दोष किसानों को उकसाना बंद करें.”

बता दें कि राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के किसान भारी संख्या में एकत्रित होकर दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. हालांकि उन्हें दिल्ली में प्रवेश के पहले ही दिल्ली-हरियाणा सीमा पर रोक लिया गया है. किसान किसी भी तरह से दिल्ली की सीमा में प्रवेश न कर सके इसके लिए कई पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं.