26/11 आतंकी हमले को याद कर, रतन टाटा हुए भावुक, कहा- उसे भुलाया नहीं जा सकता

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 26, 2020

नई दिल्ली। 26/11 आतंकी हमले को याद कर आज पूरा देश भावुक है आज हर एक भारतीय के जहन में 26/11 की वो काली रात शामिल है। जिसके चलते उद्योगपति एवं टाटा संस समूह के एमिरेट्स चैयरमेन रतन टाटा ने भी 26/11 आतंकी हमलों का शिकार हुए लोगों को याद कर भावविभोर हो गए। रतन टाटा ने मुंबई आतंकवादी हमले की 12वीं बरसी पर कहा कि जिन लोगों ने दुश्‍मन पर जीत पाने में मदद की, हम उनके बलिदान को हमेशा याद रखेंगे।


उन्होंने हमले की 12 वींबरसी पर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर की जिसे उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया। सांझा पोस्ट के साथ उन्होंने होटल ताज की तस्वीर भी शेयर की। रतन टाटा ने लिखा कि, 12 वर्ष पहले आज के दिन जो भारी विनाश हुआ था, उसे भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन इससे भी ज्यादा यह स्मरण करने की बात यह है कि उस दिन किस तरह से विविध तरह के लोगों ने वाली मुंबई में एकजुट होकर और अपने सभी मतभेदों को भुलाकर आतंकवाद तथा विनाश से मुकाबला किया था।

https://twitter.com/RNTata2000/status/1331821385228795904?s=19

उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि, हमें अपनी एकता को संभालकर रखने की जरूरत है। आज हमें निश्चित रूप से उन बहादुर लोगों के सम्मान में शोक मनाना चाहिए जिन्होंने दुश्मन से मुकाबले में अपना जीवन न्यौछावर कर दिया, किंतु हमें इस बात की सराहना भी करनी चाहिए कि हमने किस तरह से एकता, दया और संवेदनशीलता का परिचय दिया था और हमें आशा है कि आने वाले वर्षों में भी हम इसे बरकरार रखेंगे।