कोरोना से जंग की तैयारी में PM मोदी, मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे वैक्सीन पर चर्चा

Shivani Rathore
Updated on:

नई दिल्ली : देश में बढ़ रही कोरोना महामारी के प्रकोप को लेकर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है पीएम मोदी की ये बैठक सुबह 10 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे से बाकी बचे राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम के साथ होने वाली इस अहम बैठक में शामिल होंगे।

आपको बता दे कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 91 लाख के पार हो गया है। अब तक 91 लाख 39 हजार 866 लोग संक्रमित हो चुके हैं. कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ रहे हैं।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू 7 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही कर्फ़्यू का समय रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। वहीं गुजरात सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए शादी, रिसेप्शन और अन्य समारोहों में 100 लोगों के शामिल होने की इजाजत दी है।