नवयुवक राठौर समाज ने मनाई वीर दुर्गादास जी राठौर की 302वीं पुण्यतिथि

Ayushi
Published on:

सारंगपुर- नवयुवक राठौर समाज संगठन के द्वारा वीर शिरोमणि दुर्गादास राठौर की 302 वी पुण्यतिथि दुर्गादास चौराहे पर आयोजित की गई जिसमें नवयुवक राठौर समाज के अध्यक्ष कुलदीप राठौर एवं सभी कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं नवयुवक समाज के सदस्यों ने उनकी मूर्ति पर फूल माला एवं पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। नवयुवक राठौर समाज के द्वारा पुण्यतिथि के अवसर पर समाज के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने वीर दुर्गादास जी की वीर गाथाओं को सुनाया।

कहा कि आज पूरे मध्यप्रदेश के साथ ही पूरे देश मे दुर्गादास जी की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी गोपाल राठौर पत्रकार,नरेंद्र राठौर,राकेश राठौर,मनीष राठौर,सचिन राठौर,विशाल राठौर,जितेंद्र राठौर,रोहित राठोर,सोनु राठौर,राहुल पहल,राहुल दबंग,सुनील राठौर,अंकित राठौर,अनुराग राठौर,शशांक राठौर,आकाश राठौर,शुभम राठौर आदि सदस्य गण उपस्थित रहें। उक्त जानकारी युवा समाज के मीडिया प्रभारी गोपाल राठौर ने दी।  अंत मे आभार उपाध्यक्ष नरेंद्र राठौर ने माना।