नवंबर को होने वाला आयोजन टला, अब फरवरी में 16 लाख दीपों से जगमगाएगा पितृ पर्वत

Ayushi
Published on:

इन्दौर: कोरोना महामारी को देखते हुए दीपदान महाकुंभ के आयोजन को टाल दिया गया। इस की जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दी है। ये आयोजन 30 नवंबर को पितृ पर्वत पर होने वाला था। इस आयोजन में 20 हजार से अधिक लोगो के आने की सभांवना थी। वहीं ये भी बताया गया कि 28 फरवरी को पितृ पर्वत पर हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा की तिथी पर दीपदान महाकुंभ का आयोजन होगा। क्योंकि 28 फरवरी 2019 को ही हुई थी हनुमानजी की विशालकाय प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा। बता दे, हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा की तिथी पर 16 लाख दीपो से जगमगायेगा पितृ पर्वत। वहीं गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा ये आयोजन।