बंगाली चौराहा ब्रिज के शुभारंभ को लेकर अब तैयारियां की जा रही हैं। आज सुबह जब विधायक महेन्द्र हार्डिया यहां पहुंचे तो मालूम पड़ा कि ब्रिज पर जो पेंटिंग बनना थी वे अभी नहीं बन पाई है। हार्डिया ने कहा कि जिसे भी काम दिया गया है, उसे जल्द पूरा करने के लिए कहें। इसी क्षेत्र के नए पार्षदों के साथ हार्डिया ब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वैसे ब्रिज पूरा बनकर तैयार है और शुभारंभ के पहले ही लोगों ने इसकी एक लेन से निकलना शुरू कर दिया है।
Also Read – सरकार बढ़ाने जा रही है बिजली के दाम, पड़ेगा जेब पर असर
ब्रिज का रंगरोगन और उस पर पेंटिंग बनाने का काम अभी पूरा बाकी है।पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने विधायक हार्डिया को बताया कि काम तो पूरा है और अब पेंटिंग के काम में गति लाई जा रही है। थोड़ा-बहुुत लाइटिंग का काम बचा हुआ है जो जल्द पूरा हो जाएगा। इस पर हार्डिया ने कहा कि पुल का शुभारंभ जल्दी किया जाना है, ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो। क्षेत्रीय पार्षद राजेश उदावत ने बताया कि ब्रिज का शुभारंभ मुख्यमंत्री के हाथों करवाने की योजना है। वैसे उनसे समय मांगा जा रहा है, उसके पहले ही ब्रिज का पूरा काम किए जाने के आदेश अधिकारियों को दिए गए हैं।