नंदन विकास समिति कर रही प्रसिद्ध क्षेत्र भैसवा माता में वृक्षारोपण

Akanksha
Published on:

कुलदीप राठौर(सरंगपुर)
सारंगपुर के पास प्रसिद्ध भेसवामाता मंदिर के वनक्षेत्र में नन्दनवन विकास समिति ने जो पोध रोपण किया है उसका अवलोकन करने के लिये नन्दनवन विकास समिति के संवरक्षक दल के सदस्य विष्णुप्रसाद जोशी,प्रेमनारायण पुष्पद,मांगीलाल सोनी, रामनारायन टेटवाल,किशोर पुष्पद एवं नंदकिशोर सोनी ने  रोपण का अवलोकन किया जहां अव्यस्क था वहाँ पर दिशा निर्देश दिये जो पोधे झुके हुवे थे उन को सपोर्ट लगाये ओर पोधो मैं सपोर्ट लगाने का समिति को सुझाव दिया  सवरक्षक समिति  के सदस्यों ने टेंकर से पोधो में पानी पिलाया ओर जिन पोधो को पानी पिलाते समय पानी बह जाता है उनके क्यारे बनाये ओर ओर क्यारे बनाने की सलाह दी।
इसअवसर पर समिति अध्यक्ष मनीष सोनी,गोविंद भिलाला,विपुल सक्सेना ओर समिति के अन्य सदस्य भी थे जिन्होंने सवरक्षक समिति के सुझावों  के पालन करने का आस्वासन दिया।.


नन्दनवन रोपणी वाटिका में देवास के किशोर पुष्पद ओर प्रेमनारायण पुष्पद तारागंज साथ मैं मांगीलालजी सोनी पोधो  को पानी पिलाते हुवे।