कर्नाटक कैबिनेट में होगा फेरबदल या विस्तार, नड्डा से मिले येदियुरप्पा

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली : कर्नाटक की येदियुरप्पा कैबिनेट में बहुत जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. उम्मीद है कि सीएम येदियुरप्पा बहुत जल्द अपने मंत्रीमंडल में फेरबदल कर सकते हैं. इस संबंध में बुधवार शाम को येदियुरप्पा ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात की है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मुलाक़ात के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि जेपी नड्डा से कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा हुई है, जिसे भाजपा अध्यक्ष अगले दो-तीन दिनों के भीतर स्पस्ट कर देंगे. येदियुरप्पा ने यह भी जानकारी दी कि मंत्रीमंडल के विस्तार और फेरबदल के साथ ही जेपी नड्डा से कर्नाटक के विकास के साथ ही अन्य कई मुद्दों पर भी बातचीत हुई है.