गुजरात: वडोदरा में हुए भीषण हादसे में 11 की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया खेद

Shivani Rathore
Published on:

बुधवार के अल सुबह गुजरात के वडोदरा में 1 भीषण सड़क हादसा हो गया जिस में 11 लोगों की मौत हो गई, और लगभग 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। यह घटना वडोदरा के पास वाघोडिया क्रॉसिंग हाइवे पर हुई है। इतना भीषण हादसा था कि एक ट्रक के परखच्चे उड़ गए। यह टक्कर आमने सामने से आ रहे 2 ट्रक की हुई।

इस हादसे में घायल लोगो का इलाज वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में चल रहा है। यह सभी लोग मिनी ट्रक में सवार थे। जिन लोगो की मौत हुई है वो सभी लोग सभी सूरत शहर के वराछा के रहने वाले थे एवं पंचमल जिले के पावागढ़ जा रहे थे। पुलिस ने अपनी जांच प्रारभं कर दी है लेकिन अभी हादसे की वजह अज्ञात है। इस भयानक हादसे पर गुजरात की सीएम विजय रूपानी ने दुख जताया है।