बमोरी में चला ज्योतिरादित्य सिंधिया फैक्टर, बीजेपी से महेन्द्र सिंह सिसोदिया को मिली जीत

Ayushi
Published on:

मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर विधानसभा की 28 सीटों नतीजे आ गए हैं। वहीं बमोरी उपचुनाव में चला सिंधिया का फैक्टर काम कर गया है। दरअसल, यहां से बीजेपी के प्रत्याशी महेन्द्र सिंह सिसौदिया को जीत मिली है। उन्होंने गुना जिले की बमोरी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी केएल अग्रवाल को हराया है। इस इलाके को अब तक ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रभाव वाला क्षेत्र माना गया है अब देखना ये कि आगे क्या होता है।

जी हां इस साल यहां सिंधिया फैक्टर बीजेपी के पक्ष में काम कर गया। इससे पहले साल 2018 के मुख्य चुनाव में भी इस सीट से महेन्द्र सिंह को ही जीत मिली थी, लेकिन तब वे कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे। तब बमोरी क्षेत्र से 2.06 लाख मतदाता 2018 चुनाव में थे और मतदान 79.27 प्रतिशत हुए थे और जीत का अंतर 27920 वोटों का था। अभी भी यही परंपरागत प्रतिद्वंद्वी ही मैदान में हैं।

इस चुनाव में जनता ने अपना रुख साफ नहीं किया था, लेकिन परिणाम ने सबकुछ स्पष्ट कर दिया। इस साल इस लिए भाजपा को सीट मिली क्योंकि भाजपा को लेकर जनता में विश्वास था। उनका मानना था कि सत्ता को प्रतिनिधित्व करेगा विधायक तो क्षेत्र में काम भी होगा। वहीं सीएम शिवराज और सिंधिया फैक्टर काम किया। शिव-ज्योति एक्सप्रेस नाम दिया गया। साथ ही पंचायत मंत्री थे तो कुछ प्रोजेक्ट सेंक्शन करवाए, लेकिन शुरू नहीं हुआ. फिर भी जनता ने उनपर विश्वास किया है।