चुनावी नतीजों के बीच बैंकिंग सेक्टर के शेयर मजबूत, आईटी सेक्टर में गिरावट

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 10, 2020
share market

नई दिल्ली: बिहार, उत्तरप्रदेश , गुजरात मध्यप्रदेश जैसे राज्यों के उपचुनाव की मतगणना जारी है। ऐसे में शेयर बाजार के रिकॉर्ड की भी बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। बता दे, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई 42,800 अंक के करीब पहुंच गया है। वहीं निफ्टी भी 12,500 अंक के स्तर पर है। इससे बैंकिंग सेक्टर के शेयर मजबूत हुए हैं। हालांकि, बैंकिंग में बढ़त के साथ आईटी सेक्टर में गिरावट हुई है। जानकारी के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के बीच बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 704 अंक उछलकर अब तक के नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ।