शादी के बाद भी Varun Dhawan नहीं सुधार रहे अपनी हरकतें, फिर कर दी एक्ट्रेस के साथ ऐसी हरकत

shrutimehta
Published on:

वरुण धवन और कियारा आडवाणी (Varun Dhawan and Kiara Advani) की फिल्म ‘जुग जग जियो’ (jug jug jeeyo) कल यानी की 24 जून को रिलीज़ हो गई है। फिल्म के रिलीज़ होने से पहले भी दोनों सितारें फिल्म के प्रमोशन में बिजी चल रहे थे। वरुण धवन और कियारा आडवाणी का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वह मुंबई के एक होटल में पूल साइड फिल्म का प्रमोशन कर रहे है। इस प्रमोशन के दौरान ही वरुण धवन ने कियारा आडवाणी के साथ कुछ ऐसी हरकत दी जिससे एक्ट्रेस थोड़ी अनकम्फर्टेबल हो गई थी।

Also Read – Jug Jug Jeeyo Movie Review : Varun Dhawan पर भारी पड़े अनिल कपूर, कमज़ोर है पटकथा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि वरुण और कियारा पूल की साइड में चलते है उस वक्त वरुण धवन उन्हें कमर से पकड़ते है और एक्ट्रेस थोड़ा असहज हो जाती है। वीडियो में कियारा कह रही है कि ‘बस करो यार’ . इस वीडियो में कियारा ने व्हाइट फिटेड टॉप और पिंक ट्राउजर पहना हुआ है, जिसमे वह काफी क्यूट लग रही है। इसके साथ ही वरुण धवन ने ब्लू डेनिम के साथ ब्लू व्हाइट स्ट्राइप्ड शर्ट पहनी हुई थी।

जब से वीडियो सामने आई है तब से नेटिज़न्स के इस वीडियो पर रिएक्ट आ रहे है। एक यूजर कमेंट करता है – ‘फिल्म के प्रमोशन के समय एक्टर्स का अभिनेत्रियों के लिए इतना ओवरप्रोटेक्टिव होना ज़रूरी क्यों होता है।’

Also Read – Varun Dhawan ने सबके सामने Kiara Advani के साथ कर दी ऐसी हरकत, एक्ट्रेस हुई शर्मिंदा