पाकिस्तानी सांसद ने किया दावा – अगर पाकिस्तान अभिनन्दन को नहीं छोड़ता तो ?

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: October 29, 2020

एक बार फिर से पकिस्तान में भारत का खौफ देखने को मिला है। 26 फरवरी 2019 को भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक किया था जिस पर पाकिस्तान और वहां की सेना हमेशा सवाल करती है, लेकिन अब पाकिस्तान के एक संसद में इस बात को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। इस ताज़े मामले में पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफकहा कि एयरस्ट्रइाक के बाद पाकिस्तान में भारत और मोदी सरकार का खौफ था। वहीँ दूसरी ओर पाकिस्तान असेंबली के पूर्व स्पीकर अयाज सादिक ने कहा, ‘भारत के हमले की आशंका से उस समय पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के पैर कांप रहे थे और चेहरे पर पसीना आ रहा था. बाजवा को भारत के हमले का डर सता रहा था। ‘

अयाज सादिक पाकिस्तानी सांसद ने यह दवा पेश करते हुए कहा है कि ‘मुझे याद है महमूद शाह कुरैशी उस बैठक में मौजूद थे, जिसमें इमरान खान ने आने से इनकार कर दिया था. कुरैशी के पैर कांप रहे थे, माथे पर पसीना था. हमसे कुरैशी ने कहा, खुदा के वास्ता अब इसको वापस जाने दें, क्योंकि 9 बजे रात को हिंदुस्तान पाकिस्तान पर हमला कर रहा है। ‘

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने बड़ा खुलासा करते हुए पाकिस्तानी संसद में कहा कि भारत के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को छोडने का बड़ा कारण भारत का खौफ था। आसिफ ने अपने जारी बयान में आगे कहा कि पाकिस्तान की हुकूमत के बीच भारत सरकार को लेकर इस तरह का डर बैठा हुआ था कि उन्होंने बिना समय गंवाए तुरंत अभिनंदन वर्धमान की रिहाई कर दी और हिंदुस्तान के सामने घुटने टेक दिए। उन्होंने कहा कि भारत को खुश करने के लिए अभिनंदन वर्धमान को छोड़ा गया था.