Breaking : मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जारी की महापौर प्रत्याशियों की सूची , इंदौर से संजय शुक्ला समेत 15 ज़िलों से इन्हें बनाया प्रत्याशी देखे पूरी लिस्ट

Shraddha Pancholi
Published on:

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा आगामी नगरीय निकाय चुनाव-2022 हेतु विभिन्न स्थानों पर महापौर पद के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जिनकी सूची कांग्रेस ने जारी कर दी है। कांग्रेस ने प्रदेश के 16 नगर निगम में से 15 महापौर पद के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इस बार कांग्रेस ने 3 विधायकों को टिकट दी है। रतलाम में उम्मीदवार फाइनल नहीं हुआ है, जिसमें नाम को लेकर पेच फंसा हुआ है। जिन प्रत्याशियों की घोषणा की गई है, उनमें इंदौर से संजय शुक्ला, भोपाल से विभा पटेल, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, ग्वालियर से शोभा सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है और उज्जैन से महेश परमार, सागर से निधि जैन, रीवा से अजय मिश्रा, मुरैना से शारदा सोलंकी और सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, कटनी से श्रेया खंडेलवाल, सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल और बुरहानपुर से शहनाज अंसारी, छिंदवाड़ा से विक्रम अहाके, देवास से कविता रमेश व्यास और खंडवा से आशा मिश्रा को उम्मीदवार के लिए चुना गया है

Must Read- संजय शुक्ला बोले – हाँ में बच्चा ही हूँ इंदौर मेरा परिवार, मुझे आशीर्वाद दीजिए

प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर गुरुवार को बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी नामों पर सहमति बनी है और देर रात नामों का ऐलान कर दिया गया। लेकिन ग्वालियर से विधायक सतीश सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार को उम्मीदवार बनाए जाने की वजह से विरोध हो हुआ, लेकिन स्थानीय बैठक में विधायक प्रवीण पाठक की सहमति के बाद उनका नाम फाइनल किया गया।