जहरीली हुई दिल्ली की हवा, ऐसी है इन इलाकों के हालत

Share on:

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली की हवा धीरे धीरे फिर से ख़राब होती जा रही हैं। इससे पहले भी दिल्ली की हवा इतनीज्यादा ख़राब हो चुकी हैं कि वहां सांस लेना भी मुश्किल हो गया था। ऐसा ही नजारा अभी एक बार फिर देखने को मिल रहा है। दरअसल, दिल्ली में अब भीड़भाड़ वाली जगहों पर प्रदूषण के चलते लोगों की आंखों में जलन तक होने लगी है। साथ ही कई लोगों को तो इसके कारण कई हेल्थ इशू होने लग गए है। वहीं कई जगहों पर तो विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। सड़कों पर सुबह सुबह कुछ भी दिखाई देना मुश्किल हो गया है।

https://twitter.com/ANI/status/1320528257851293702

आपको बता दें, दिल्ली के आनंद विहार इलाके में सबसे खराब श्रेणी की हवा पहुंच गई है। जिसको लेकर दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा बताया गया है कि आनंद विहार में सोमवार सुबह को वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहत ही गंभीर स्थित में दर्ज किया गया है। यहां एक्यूआई 405 तक पहुंच गया है जिसको बेहद गंभीर श्रेणी में माना जाता है। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी, आईटीओ और द्वारका सहित कई स्थानों पर AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।

जानकारी के मुताबिक, 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ठीक वहीं 51 और 100 के बीच थोड़ा ख़राब फिर 101 और 200 के बीच उससे ज्यादा ख़राब, 201 और 300 के बीच ज्यादा खराब, 301 और 400 के बीच बेहद ज्यादा खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है। वहीं दिल्ली की इस स्थति को देखते हुए अधिकारियों ने कहा था कि मुंडका, आनंद विहार, जहांगीरपुरी, विवेक विहार और बवाना जैसे इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ रहा है। शाम होने तक मुंडका और विवेक विहार का एक्यूआई ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आ गया है। वैसे धीरे-धीरे हवा के रफ्तार पकड़ने से स्थिति बेहतर होती चली जाएगी।