स्वीप अभियान: कोरोनाकाल में सुरक्षित मतदान के लिए लगी चुनाव पाठशाला

Akanksha
Published on:

इंदौर 24 अक्टूबर, 2020
    इंदौर जिले के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इन कार्यक्रम की श्रंखला में बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठकें एवं चुनाव पाठशालाओं का आयोजन हो रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से जहां एक ओर मतदाताओं को कोरोना से बचाव के संबंध में मतदान केन्द्रों पर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी जा रही है, वहीं दूसरी और उन्हें सुरक्षित मतदान के तौर-तरीके भी बताये जा रहे है। यह कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किये जा रहे हैं। 
    स्वीप अभियान के नोडल अधिकारी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु चन्द्र ने बताया कि विधानसभा उप चुनाव सांवेर में आगामी 03 नवम्बर 2020 को होने वाले उप निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान के लिये विभिन्न गतिविधियाँ मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित की जा रही है। इसी तारतम्य में आज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठकें एवं चुनाव पाठशालाओं का आयोजन किया गया। 
    इन बैठकों में सभी सदस्यों को कोविड के दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई तथा इन्हें यह भी बताया गया कि सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड-19 को लेकर क्या-क्या अतिरिक्त व्यवस्था की जा रही है। घर-घर जाकर मतदाताओं को  बताया जा रहा है कि कोविड-19 से बचाव करते हुए किस तरह से मतदान किया जाना है तथा किस-किस तरह की सुविधाएँ मतदान केन्द्रों पर दी जा रही है। बैठकों में सदस्यों के साथ दिव्यांगजन, बुजुर्ग मतदाता, महिला मतदाता एवं नये मतदाता भी शामिल हुऐं। सभी आयु वर्ग एवं श्रेणी जैसे बुजुर्ग मतदाता, दिव्यांग मतदाता, महिला मतदाता एवं प्रथम बार वोट डालने वाले मतदाताओं को लक्षित करते हुऐ ये प्रशिक्षित टीम मतदाताओं को जागरूक कर ही है।
बुजुर्ग मतदाताओं का किया गया सम्मान
    जिले में स्वीप अभियान के अंतर्गत बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान किया जा रहा है। इसी सिलसिले में आज कदवाली बुजुर्ग, सुल्लाखेड़ी आदि ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का पुष्पहार से स्वागत किया गया। उन्हें मतदान की शपथ दिलाई गई।
     टीम के माध्यम से मतदान तिथि तक लगातार मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ प्रतिदिन आयोजित की जायेगी। जिसमें मतदाताओं को भी सम्मिलित किया जायेगा तथा प्रशिक्षित टीम का लक्ष्य होगा की सांवेर विधानसभा उपचुनाव में नैतिक एवं अनिवार्य मतदान को सुनिश्चित किया जा सके।