एमपी : मध्य प्रदेश की राजनीती में हो रही है बदजुबानी की सियासत

Shivani Rathore
Published on:

मध्य प्रदेश की राजनिति में में कमलनाथ के आइटम वाले बयान से शुरु हुई महाभारत अभी भी जारी है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाली कैबिनेट मंत्री को अपने चुनावी प्रचार के दौरान मंज से आइटम कह दिया था। अब इमरती देवी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वो कमलनाथ की माँ बहन को आइटम कहती नजर आ रही हैं।

कांग्रेस के पूर्व नेता प्रमोद कृष्णनन ने वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि ‘छिन्दवाड़ा से 10 बार लोकसभा पहुंचने वाले, संसद के ‘वरिष्ठ’ सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी स्वर्गीय मां के लिये इमरती देवी के ‘मधुर’ वचन.’

वीडियो में क्या है
इमरती देवी के वायरल वीडियो में वो कह रही यही कि ‘वह (कमलनाथ) बंगाली आदमी है, मध्य प्रदेश आया, सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए. उस व्यक्ति को बोलने की सभ्यता नहीं है, क्या ही कहा जाए, वह मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद से पागल हो गए हैं. पागल बनकर पूरे मध्य प्रदेश में घूम रहे हैं.’ फिर वीडियो को जारी रखते हुए कैबिनेट मंत्री इमरती देवी बोलती है कि ‘वह (कमलनाथ) बंगाली आदमी है, मेरे प्रदेश का आदमी नहीं है, उसकी मां और बहन आइटम होंगी, कमलनाथ की, हमें यह पता थोड़ी है। ‘

मुद्दे से भटक गई एमपी की राजनीति
मध्य प्रदेश में उपचुनाव के पहले अब बदजुबानी की सियासत हो रही है। अगले में होने जा रहे उपचुनाव के पहले सभी पार्टी अपने मुद्दे भटक गयी है। पहले कमलनाथ ने एक मंत्री को आइटम कहा तो अब मंत्री ने पलटवार कर के उनके परिजनो को कहा आपत्तिजनक शब्द।

चुनाव आयोग ने कमलनाथ से मांगी सफाई
पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को अपने भाषण में आइटम कहना भरी पड़ गया है। अब चुनाव आयोग ने उनसे 48 घंटे में जवाब मांगा है।