इंदौर (राजेश राठौर) : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) कुछ दिन पहले भोपाल (Bhopal) आए थे, तब बड़े नेताओं से मुलाकात के दौरान सरकार के प्रति नाराजगी की बात सामने आई थी। तभी अमित शाह ने प्रदेश अध्यक्ष से कहा था की हर जिले से फीडबैक बुलाया जाए। सभी नेताओं से सीधी बात की जाए।
भोपाल में कल से शुरू हुई कोर कमेटी की बैठक को लेकर यह बात सामने आई है कि सत्ता और संगठन में तालमेल नहीं है, क्योंकि कार्यकर्ता लगातार सरकार से नाराज हैं। मंत्री, मुख्यमंत्री से नाराज हैं, और संगठन के कार्यकर्ताओं के छोटे-छोटे काम भी नहीं होते। अफसरशाही को लेकर लगातार मिल रही शिकायत के चलते प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने सभी जिलों की कोर कमेटी कि कल से बैठक बुलाना शुरू की है।
Must Read : Nautapa : इस दिन से शुरू हो रहा नौतपा, सूर्य से ऐसा है संबंध, इन चीज़ों में रहे सावधान
संगठन सत्ता की असलियत भाजपा हाईकमान को बताएगा। उसके आधार पर ही मंत्रिमंडल विस्तार और सत्ता में नेताओं की नियुक्ति होगी। कहा जा रहा है कि शाह ने भले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सार्वजनिक रूप से तारीफ की हो, लेकिन अंदरूनी तौर पर सत्ता का लाभ कार्यकर्ताओं को नहीं मिलने की बात सामने आने से शाह नाराज हुए थे। शाह ने तो सिर्फ मध्य प्रदेश सरकार ही नहीं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल रहा है या नहीं, इसके लिए संगठन को जवाबदारी सोपी है। अब संगठन हर योजनाओं के बारे में सरकार से सवाल करेगा।