Alia Bhatt ने बताया अपने बैडरूम का राज़, बताई अपनी पसंदीदा पोजीशन

shrutimehta
Published on:

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की चर्चा हर जगह हो रही है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का रिलेशनशिप (Relationship) 5 साल तक चल रहा था। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की साथ में फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) आने वाली है और इस फिल्म में दर्शकों को उनका रोमांस देखने को मिलेगा। एक बार पहले ही आलिया भट्ट करण जौहर के शो में बता चुकी थी कि रणबीर कपूर उनके बहुत बड़े क्रश (Crush) है।

Watch: Ranbir Kapoor-Alia Bhatt almost locked lips but this happened; find  out what

Also Read – Alia ने Ranbir को पति मानने से किया इनकार! वजह जान शॉक हुए फैंस

आलिया भट्ट ने कहा था कि जब उन्होंने रणबीर कपूर को फिल्म ‘रॉकस्टार’ में देखा था तब से ही वह उनकी फैन हो गई थी। इसी दौरान आलिया भट्ट ने एक बार अपनी सेक्स लाइफ से रिलेटेड बात की थी।

आलिया भट्ट ने एक बार वोग कंपनी को अपना इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में आलिया भट्ट से पूछा गया था कि आपकी फेवरेट सेक्स पोजीशन कौन सी है। इस सवाल का जवाब देते हुए आलिया ने बताया था कि उनको क्लासिक मिशनरी पोजीशन पसंद है। आलिया ने बताया था की वह अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी सिंपल इंसान है। उस समय आलिया ने यह भी बोला था की आगे उन्हें मौका मिले तो वह 18 साल के लड़के को छोड़कर 50 साल के आदमी को डेट करना चाहेंगी।

इस इंटरव्यू में आलिया से पूछा गया था कि अगर उन्हें उनके बॉयफ्रेंड का फोन अनलॉक पड़ा हुआ मिल जाए तो वह सबसे पहले अपने बॉयफ्रेंड के फोन में क्या चैक करेंगी ? इस सवाल के जवाब में आलिया भट्ट ने कहा था कि वह अपने बॉयफ्रेंड का फोन पासवर्ड लगाकर ही खोलना पसंद करेंगी।

Also Read – 11 साल की उम्र में ही Ranbir Kapoor के साथ ऐसी हरकत कर बैठी थी Alia, देखें तस्वीरें