बड़ी कार्यवाही : Natural Herbal science कंपनी की डीलरशिप के नाम पर ठगी, 02 गिरफ्तार

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (indore news) : इंदौर शहर में तेजी से बढ़ रही ऑनलाइन ठगी की घटनाओं के बीच आज क्राइम ब्रांच इंदौर में आवेदक द्वारा साइबर हेल्पलाइन पर धोखा धडी संबंधी शिकायत की थी जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त (अपराध) निमिष अग्रवाल के निर्देशन में फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन सेल से कराई गई जिसमे आवेदक से फ्राड की संपूर्ण जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक को Natural Herbal science कंपनी की डीलरशीप दिलवाने के नाम पर कॉल कर ठग द्वारा बोला की कंपनी के खाते में आवेदक को पैसे डालने है और उसके बाद आवेदक को प्रोडक्ट्स भेजेगी जिसे आपको संबंधित व्यक्ति को डिलीवरी देने पर कमीशन मिलेगा। आवेदक के द्वारा कैश ऑन डिलेवरी के साथ कुछ प्रोडक्टस मंगवाए उसके बाद ठग द्वारा ज्यादा कमिशन देने के लिए कंपनी के खाते में पैसे डालने का बोलकर आवेदक से थोड़े थोड़े पैसे करके 1,42,200/– रू डलवाकर कंपनी के द्वारा कोई प्रोडक्ट्स नही दिया और ठग संचालक व उसके साथी द्वारा ठगी की गई।

यह भी पढ़े : Online Fraud : ऑनलाइन क्लास के बहाने ठगे 85 हजार, क्राइम ब्रांच ने कराये वापस

जिस पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा आवेदक से फर्जी कंपनी Natural Herbal science के बैंक खाते व अन्य जानकारी लेकर जांच कर क्राइम ब्रांच टीम व थाना विजय नगर द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर कंपनी संचालक आरोपी 1. नितिन गडगे पिता प्रहलाद गडगे निवासी ग्राम कुंड भीमपुर बैतूल हाल. फ्लैट नं 8/32 सिक्का स्कूल के पीछे विजय नगर इंदौर एवं साथी आरोपी 2. प्रवेश पिता राजेंद्र राय निवासी ग्राम अमबाडा तहसील परासिया जिला छिंदवाड़ा को पकड़ा।आरोपियों से विस्तृत पूछताछ करते आरोपीयो के द्वारा विजय नगर क्षेत्र में ऑर्बिट मॉल के पीछे, स्काई स्पेस थर्ड फ्लोर, pu4 इंदौर से कंपनी ऑफिस बनाकर वेबसाइट व इंटरनेट कॉलिंग के द्वारा ग्राहकों से संपर्क कर उन्हे कंपनी की डिलीवरी डीलरशिप दिलाने एवं प्रोडक्ट बेचने के नाम पर झूठे विश्वास में लेकर पैसे अपने बैंक खाते में डलवाकर आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स कम मात्रा में भेजकर छल करना एवं आवेदकों से ऑनलाइन पेमेंट करवाकर उन्हें प्रोडक्ट्स नहीं भेजना और थोड़े दिन बाद कंपनी का स्थान एवं नाम बदलकर वही कार्य फिर नए नाम से कंपनी बनाकर करना कबूला।आरोपी द्वारा आवेदक अनिल से 1,42,200/– लेकर कंपनी प्रोडक्ट्स नहीं देना बताया और साथ ही कई आवेदकों से करीब 01 करोड़ रुपए की ठगी करना भी स्वीकार किया। फर्जी कंपनी की गैंग से जुड़े अन्य साथी आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। Natural Herbal science कंपनी के संचालक आरोपी नितिन गडगे एवं साथी आरोपी प्रवेश राय दोनो आरोपियों को पकड़कर थाना विजय नगर में धारा 420 का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।