Chardham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. 3 तारीख को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खोल दिए जाएंगे. इसके बाद 6 मई को केदारनाथ और 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी दर्शन के लिए खुल जाएंगे. जो भक्त चार धाम की यात्रा जाना चाहते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना होगा. चार धाम की यात्रा के पट खुलने के बाद हेमकुंड साहिब के कपाट खोले जाने की बात भी कही जा रही है.
केदारनाथ बद्रीनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ की ओर से यह जानकारी दी गई है और कहा गया है कि आने वाले भक्तों चार धाम मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं इसके बाद ही वह चार धाम यात्रा में शामिल हो पाएंगे.
Must Read- Scam 1992 में Harshad Mehta बने प्रतीक को पुलिस ने गोदाम में किया बंद, हुई बदसलूकी
अगर कोई ऑफलाइन पंजीकरण कराना चाहता है तो हरिद्वार, ऋषिकेश, जानकीचट्टी, हीना, बड़कोट, उत्तरकाशी, जोशीमठ, सोनप्रयाग, गौरीकुंड, गोविंदघाट और पाखी में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. समिति की ओर से केदारनाथ धाम जाने के लिए हवाई सेवा भी शुरू कर दी गई है हालांकि इसकी बुकिंग हेली सर्विस की वेबसाइट पर होगी.