Railway Update: रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ियों के वातानुकूलित डिब्बों में लिनेन, कम्बल तथा डिब्बों के अंदर पर्दों पर लगाई गई पाबंदी तत्काल प्रभाव से वापस लेने के बाद मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय द्वारा मण्डल से प्रारम्भ/समाप्त होने वाली गाड़ियों में लिनेन, कम्बल की सप्लाई शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिया गया था। जिसके अनुपालन में सभी जरूरी प्रक्रिया पूरी करते हुए भोपाल स्थित लांड्री में लिनेन, कम्बल की धुलाई का काम तीव्र गति से शुरू किया गया था।
इस दिशा में तीब्रता से काम करने के परिणामस्वरूप दिनांक 28.03.2022 से गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में एवं 12185 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस में तथा दिनांक 29.03.2022 से गाड़ी संख्या 12156 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस एवं 12186 रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस भी लिनेन, कम्बल की सप्लाई शुरू की गई थी। इसके उपरांत मण्डल से प्रारंभ/समाप्त होने वाली अन्य गाड़ियों में भी लिनेन, कम्बल की सप्लाई शुरू कर दी गई है।
Must Read- बिकनी में Amisha Patel ने दिए कातिलाना पोज, फैंस हुए घायल
वर्तमान में मण्डल से प्रारम्भ/समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 12155/12156 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति एक्सप्रेस, 12185/12186 रानी कमलापति-रीवा-रानी कमलापति एक्सप्रेस, 22169/22170 रानी कमलापति-संत्रागाछी-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस, 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस, 22172/22171 रानी कमलापति-पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस,12183/12184 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस एवं 22165/22166 भोपाल- सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस में लिनेन, कम्बल की सुविधा उपलब्ध है।
ज्ञात हो कि रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा कोविड-19 महामारी एवं कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए ट्रेनों से यात्रियों की आवाजाही के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटोकॉल (एसओपी) जारी किया गया था, जिसमें लिनेन, कंबलों तथा ट्रेनों के भीतर के पर्दों पर पाबंदी लगाई गई थी, जिसे तत्काल प्रभाव से वापस ले लिए जाने के उपरांत पुनः गाड़ियों में यह सुविधा बहाल हो गई है।