इंदौर(Indore): मध्य प्रदेश के सबसे तेज तर्रार युवा रिपोर्टर राजेश राठौर(Rajesh Rathore) को आज सुबह इंदौर में स्टेट प्रेस क्लब(Press Club) के भारतीय भाषाई समारोह में नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त करने वाले हिंदुस्तान की महान शख्सियत कैलाश सत्यार्थी जी ने मीडिया अवार्ड से नवाजा। स्टेट प्रेस क्लब के भाषाई पत्रकारिता महोत्सव के दूसरे दिन आज सुबह इंदौर के रविंद्र नाट्य ग्रह में सांध्य दैनिक प्रभात किरण के विशेष संवाददाता और घमासान डॉट कॉम के संपादक राजेश राठौर को मीडिया अवार्ड दिया गया।
Read More : गर्मियों में इतने गिलास पानी पीना चाहिए, स्किन को मिलते है जबरजस्त फायदे
यह उनकी सक्रिय और खोजपरक पत्रकरिता के लिए दिया गया है। राठौर इंदौर के मुखर पत्रकारों में गिने जाते हैं। 25 साल से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे राठौर राजनीतिक और प्रशासनिक रिपोर्टिंग में माहिर माने जाते हैं। इंदौर से लेकर पूरे प्रदेश तक कई बार मौके पर जाकर उन्होंने पत्रकरिता की है। इसके पहले भी उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं। पुरस्कार समारोह में मध्य प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट, वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर, राकेश अचल, संजीव आचार्य, अशोक वानखड़े राजेश बादल, प्रवीण धारीवाल सहित कई दिग्गज हस्तियां मौजूद थी।
Read More : हिंसा के आरोपियों पर प्रसाशन की कड़ी कार्रवाई, खरगोन के बाद अब गुजरात में चला बुलडोजर