कैमरे में कैद हुई IPL की एक और मिस्ट्री गर्ल, हज़ारों में बड़े फॉलोवर्स

Pinal Patidar
Published on:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में हर साल मज़ेदार मैच (Match) के साथ-साथ ग्लैमर (Glamour) भी देखने को मिलता है। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच हुए मैच में एक मिस्ट्री गर्ल (Mystery Girl) कमरे में कैद हो गई थी। ये लड़की बस कुछ ही देर के लिए टीवी पर नज़र आई लेकिन कुछ ही समय में सोशल मीडिया (Social Media) पर छा गई। जानिए, कौन है ये मिस्ट्री गर्ल ?

Also Read – 15वीं मंजिल से Yuzvendra Chahal को लटकाया, मरते मरते बची जान, ये है पूरा मामला

IPL Mystery girl: ये एक्ट्रेस है IPL की नई मिस्ट्री गर्ल, वायरल होते ही हज़ारों में बढ़े फॉलोवर्स - IPL 2022 AajTak

रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच के बीच में एक कैच छूटा था तब कैमरा एक लड़की की तरफ था और उसका एक्सप्रेशन कैमरे में कैद होकर टीवी पर आने के बाद वायरल हो गया है। ये मिस्ट्री गर्ल कोई आम लड़की नहीं बल्कि एक एक्ट्रेस है। इस एक्ट्रेस का नाम आरती बेदी है।

आरती बेदी एक एक्ट्रेस है इस बात का खुलासा उन्होंने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो में करा है। रविवार के दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के लेटेस्ट अपडेट वे अपने अकाउंट पर डालती जा रही थी। उनकी तस्वीर वायरल होने के बाद उनकी लाइफ बिलकुल बदल गई।

मैच में आने के पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके फॉलोवर्स 30 हज़ार के आस पास थे और फिर मैच के बाद उनकी तस्वीर वायरल होते ही उनके फॉलोवर्स 50 हज़ार तक पहुंच गए है। मैच के बाद से लगातार ही उनके ऊपर मीम्स बन रहे है और तस्वीर भी वायरल हो रही है।

मैच में आरती बेदी केकेआर को सपोर्ट कर रही थी। आरती बेदी टीवी पर कई विज्ञापन कर चुकी है। इनमें ICICI बैंक, किंगफिशर के साथ ही और भी कई बड़े ब्रांड के विज्ञापन कर चुकी है।

IPL 2022 Mystery Girl: जानें कौन है वो 'मिस्ट्री गर्ल', जो पहले ही मैच के बाद वायरल हो गई - IPL 2022 AajTak

आईपीएल की इस फेमस गर्ल ने अपने इंस्टाग्रम अकाउंट पर कई फोटोशूट और अपनी ट्रैवलिंग की पिक्स डाली है। आरती बेदी एक बहुत अच्छी डांसर भी हैं। आरती बेदी दूसरे देशों में घूमने जाती रहती है और अपने ट्रिप की तस्वीरें डालती रहती है।

Also Read – Aishwarya Rai से भी ज्यादा खूबसूरत है क्रिकेटर Ishaan Kishan की गर्लफ्रेंड, तस्वीरें देख हो जाएंगे दीवाने