सिर्फ 2 हजार रुपए में 30 करोड़ की मालकिन बनी ये महिला, रातोंरात किया ये काम

Mohit
Published on:

आज के समय में इंसान की किस्मत कब पलट जाए कोई भी नहीं जान सकता है. इसी तरह एक महिला की किस्मत भी कुछ ऐसी पलटी की वो रातोंरात एक छोटे से घर से आलिशान बंगले की मालकिन बन गई. महिला का नाम कैथरीन कारवाडाइन की है. वह 59 साल की है. जो की एक हेल्थ डिपार्मेंट से रिटायर हुई थी और फोस्टर मदर का काम करती थी.

यह भी पढ़े – केंद्रीय मंत्री ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र, आबादी वाले क्षेत्रों में फ्लाईओवर बनाने का किया आग्रह

महिला के खुदके पांच बच्चे भी हैं. वह अपने पति और बच्चों के साथ छोटे से घर में रहती थी. इसी बीच अचानक महिला की किस्मत चमक गई और वो रातोंरात करोड़पति बन गई है. जानकारी के अनुसार, कैथरीन वैलेंटाइंस डे के मौके पर 20 पाउंड यानि करीब 2 हजार रुपए खर्च करके Raffle लॉटरी का टिकट लिया था. लेकिन कैथरीन को इस बात का अंदाज़ा भी नहीं था कि उनकी लॉटरी लग जाएगी। 1 अप्रैल को उनको पता चला कि उनकी इतनी बड़ी लॉटरी लग गई है तो वो हैरान हो गई है.

यह भी पढ़े – Indore : एक बार फिर इंदौर ने बढ़ाया गौरव, खान-पान की शुद्धता के लिए मिला सम्मान

लेकिन उन्हें लगा की कहीं उन्हें अप्रैल फूल तो नहीं बनाया जा रहा है. वहीं, जांच करने के बाद यह पता चला की वह सच में 30 करोड़ का आलिशान घर जीत चुकी है. कैथरीन का यह नया घर Bowness-on-Windermere के इलाके में मौजूद है. वहीं घर के पास एक आर्टिफिशियल लेक भी है. सिर्फ इतना नहीं, अलावा थियेटर, गार्डन, पर्सनल सिनेमा हॉल और जिम जैसी सुविधाएं भी यहां मौजूद हैं. कैथरीन इस घर को बेचने और किराए पर देने का अधिकार भी पा चुकी है