नशेड़ी मनचले को महिला ने सिखाया सबक, लात-घूसों से कर दी धुनाई

diksha
Published on:

सिंगरौली। मध्यप्रदेश के सिंगरौली में सड़क पर चलती हुई महिला को छेड़ना मनचले को भारी पड़ गया. गुस्से से तिलमिलाई महिला ने मनचले को बीच सड़क पर जमकर धो दिया. शराब के नशे में एक अधेड़ उम्र के आदमी ने सड़क से निकल रही महिला के साथ छेड़छाड़ कर दी. देख कर महिला को गुस्सा आ गया और उसने पैरों से चप्पल निकालकर आदमी की जमकर पिटाई कर दी, यही नहीं उसे लातों से भी पीट दिया. मनचले की इस हरकत को देखकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और नशेड़ी की जमकर पिटाई की.

जिस महिला के साथ छेड़छाड़ की गई वह बैढ़न क्षेत्र के गांव की रहने वाली है. वहां मजदूरी करने के लिए आती है और जब वह सड़क से गुजर रही थी तभी आंबेडकर चौराहा पर इस अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ की जिसके बाद महिला ने उसकी पिटाई कर दी.

Must Read- Ranbir Alia Wedding: रणबीर-आलिया की शादी में बनेगा लाजवाब खाना, देखें फूड मेन्यू

महिला के साथ इस घटनाक्रम को होता देखकर वहां पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई और महिला के साथ आसपास के लोगों ने भी अधेड़ को पीट दिया. इस पूरी घटना का वीडियो वहां से गुजरते किसी राहगीर ने बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया और अब यह तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में यह देखा जा रहा है कि गुस्साई महिला के साथ आरोपी भी मारपीट कर रहा है. उसने महिला को थप्पड़ और लात भी मारी जिस पर महिला का गुस्सा बढ़ गया और उसने उसकी जमकर धुनाई कर दी.

यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है जब पुलिस को इस मामले का पता पड़ा तो वहां पहुंची और महिला से घटना के संबंध में बात की गई इस पर महिला ने कहा कि नशे में होने की वजह से व्यक्ति गलत हरकत कर रहा था, शिकायत नहीं करना चाहती उसने बीच सड़क में चप्पलों से पिटाई कर सबक सिखा दिया है.