इंदौर: कोरोना संकट के बढ़ने के साथ साथ इंदौर के अस्पतालों से लापरवाही खबरे भी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच शहर के नामी अस्पताल में से एक ग्रेटर कैलाश में एक बार फिर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है।
दरसअल अस्पताल से खंडवा के एक व्यापारी की मौत के बाद परिजनों को दूसरे की लाश दे दी गई। परिजन को इस बात की खबर तब लगी जब वे लाश लेकर करीब 70 किलोमीटर दूर बड़वाह तक पहुंचे।
बताया जा रहा है कि पहला पक्ष जब लाश लेकर अपनी निज स्थान की ओर जा रहा था तभी दूसरा पक्ष लाश लेने अस्पताल पंहुचा। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। हालांकि इसके बाद बड़वाह जा रहे लोगों को वापस बुलाकर सही लाश दे दी गई।
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब इस अस्पताल से ऐसी किसी लापरवाही की खबर सामने आई हो। इससे पहले भी ऐसी कई खबरे सामने आ चुकी है। बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन अपनी लापरवाही पर रोक लगाने की नाकामयाब हुआ है।