पिता ने 3 लाख में मकान बेचा, बेटी सारे पैसे लेकर भाग गई, 24 घंटे में पुलिस ने इस तरकीब से ढूंढ निकाला

Share on:

इंदौर पुलिस आयुक्त इंदौर नगर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अपहृत बालक/बालिकाओं की पतारसी उक्त प्रकरणों को प्राथमिकता से लेते हुए प्रभावी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -4 डॉ. प्रशांत चौबे को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में सहायक पुलिस आयुक्त श्री बी.पी.एस. परिहार अनुभाग अन्नपूर्णा द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर ने अपहृत बालिका को मात्र 24 घंटे में ही ढूढने में सफलता प्राप्त की है।

को थाना चंदन नगर पर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले फरियादिया ने अपनी लड़की उम्र 16 साल के गुम हो जाने के संबंध में रिपोर्ट की। जिस पर से थाना चंदन नगर में अपराध धारा 363 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

घरवालों ने बताया कि अपहृत बालिका घर में रखे 3 लाख रुपए भी लेकर गई है। जिससे अपहृता के घरवालों पर एकसाथ दुःख का पहाड़ सा आ पड़ा था। चंदन नगर पुलिस द्वारा परिजनों को काफी समझाइस व अपहृता को जल्द ही तलाश हेतु आश्वस्त किया गया था।

must read: Indore की ‘गेर’ से हटा कोरोना का ग्रहण, मामाजी बोले- ‘गेर भी निकालो शिवरात्रि भी मनाओ’ देखे वीडियो

विवेचना के दौरान थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर अपहृता की दस्त्याबी हेतु रवाना की गई जिसने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए तथा बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर तलाश की गई, जहां पता चला कि अपहृता के हुलिए की एक लड़की सारंगपुर की बस में गई है।

पुलिस टीम तत्काल सारंगपुर के लिए रवाना हुई जहां पर स्थित लॉज और होटल के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किए गए जहां पर एक होटल में अपहृता का अकेली रुकना पाया गया तथा वहां बस स्टैण्ड पर बस वालों से अपहृता का फोटो दिखा कर पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त हुलिए की बालिका सारंगपुर से ब्यावरा जाने वाली बस में रवाना हुई है तब थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी द्वारा तत्काल ब्यावरा थाना प्रभारी से कॉर्डिनेट करते हुए ब्यावरा पुलिस टीम को बस स्टैण्ड पर रवाना किया गया जहां पर अपहृता बस स्टैण्ड पर गुना जाने वाली बस में बैठी होना पाई गई।

जिसे बस में से लेकर ब्यावरा थाने ले जाया गया जहां अपहृता को चंदन नगर पुलिस टीम द्वारा अपहृता को दस्तयाब कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया है।

अपहृता के पिता द्वारा मकान बेचकर 3 लाख रुपए प्राप्त हुए थे जो घर पर रखे हुए थे। अपहृता उक्त 3 लाख रुपए लेकर घरवालों को बिना बताए अपने ऑनलाइन दोस्त जो सहारनपुर उत्तरप्रदेश में रहता है से मिलने जा रही थी।

पुलिस टीम ने अपहृता को दस्तयाब कर उससे उक्त 3 लाख रुपए उसके माता पिता को सुपुर्द किए गए जिससे उसके माता पिता बहुत खुश हुए और पुलिस का आभार व्यक्त किया।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना चन्दन नगर प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, उप निरीक्षक देवेन्द्र मिश्रा, प्रआर कमलेश चावड़ा और पुलिस थाना ब्यावरा प्रभारी निरीक्षक राजपाल राठौर, उप निरीक्षक संध्या रघुवंशी, आरक्षक रामकुमार रघुवंशी, आरक्षक दिनेश किरार तथा थाना सारंगपुर के उप निरीक्षक अभय सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।