भोपाल: भोपाल से उज्जैन और बीच के स्टेशनों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह सूचनात्मक खबर है कि 24 फरवरी से कुछ ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है तो वहीं कुछ को आंशिक रूप से निरस्त भी किया गया है। इसलिए यात्रियों को यह ध्यान देना होगा कि वे घर से यात्रा पर निकलते समय रेलवे पूछताछ से पूरी जानकारी प्राप्त कर लें।
रेल अधिकारियों के अनुसार कुल दस से अधिक ट्रेनें प्रभावित होगी। भोपाल रेल मंडल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है और इस कारण ही कुछ ट्रेनों निरस्त और कुछ को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। इनमें उज्जैन-भोपाल के बीच चलने वाली दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस भी शामिल है।
Must Read : आमने सामने US और रूस! बाइडेन ने दिए सेना को आगे बढ़ने की अनुमति
कब कौन सी ट्रेन प्रभावित होगी
रेल अधिकारियों ने बताया कि कमलापति अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी को प्रभावित रहेगी तो वहीं अगरतला कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 फरवरी को प्रभावित रहेगा। इसी तरह इटारसी-प्रयागराज छिवकी’-इटरासी 28 फरवरी, कटनी प्रयागराज आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। जबक कमलापति संतरागाछी सुपर फास्ट के अलावा संतरागाछी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 24 फरवरी को अपने निर्धारित स्टेशन से निरस्त कर दी गई है।
Must Read : इन पुष्पों से महाशिवरात्रि पर करें महादेव की पूजा, सभी इच्छा होगी पूर्ण
ये भी देखें
बलसाड़ पुरी एक्सप्रेस 24 फरवरी, पुरी बलसाड एक्सप्रेस 27 फरवरी, पुरी इंदौर एक्सप्रेस 24 फरवरी को निरस्त रहेगी। रेल अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को पूछताछ कार्यालय से ट्रेनों के बारे में जानकारी लेने के बाद ही अपने घर से यात्रा करने के लिए निकलना चाहिए, ताकि स्टेशन पहुंचकर परेशानी का सामना न करना पड़े।