इंदौर (Indore News) : नए वित्तीय वर्ष में बिजली कंपनी के सभी कर्मचारी, अधिकारियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से लगेगी। इसके लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तैयारी कर रहा है। इससे समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही कार्यों में तेजी, समय की बचत और यथासंभव कार्य पेपरलेस करने का उद्देश्य पूरा हो सकेगा।
Must Read : Katrina Kaif की जुल्फों ने बिखेरा जलवा, Social Media पर वायरल हो रही हॉट फोटोज
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने बुधवार को मिटिंग में यह बात कही। प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर(Managing Director Amit Tomar) के निर्देश पर ली गई मिटिंग में उन्होंने कहा कि यथासंभव सभी कार्यों में ई प्रक्रिया अपनाई जाए, तबादला आदेशों में यह प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
श्री वैश्य ने कहा कि कार्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के कार्य भी समय पर किए जाए। उन्होंने कहा कि कार्मिकों के लिए ट्रेनिंग अनिवार्य की गई है, ताकि उनकी क्षमता वृद्धि हो, सकारात्मक भाव और तनाव से मुक्ति का माहौल बने। उन्होंने कहा कि कर्मचारी, अधिकारी समय से आए, इससे कार्यों में तेजी आएगी, लंबित कार्यों में सतत कमी आएगी, इसलिए ई अटेंडेंस लागू की जा रही है। अप्रैल से इसी माध्यम से उपस्थिति लगेगी। मिटिंग में संयुक्त सचिव सर्वश्री डीके पाटीदार, पवन जैन, संजय मालवीय आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
Must Read : MP News: कॉलेज के प्रोफेसर बेचते थे फर्जी डिग्री, इस तरह हुआ मामले का खुलासा
गौरतलब हो कि इन दिनों बिजली कंपनी कर्मचारियों में सुधार लाने के हर संभव प्रयास कर रही है। साथ ही सख्त कार्यवाई कर लंबे समय से बिल राशि नहीं भरने वालों पर शिकंजा भी कस रही है। बता दे कि पिछले दिनों मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के निर्देश और शहर अधीक्षण यंत्री श्री मनोज शर्मा के मार्गदर्शन में 6 इंजीनियरों की टीम ने शुक्रवार को 15 परिसरों पर कुर्की की कार्रवाई की जिसमें एक स्कूल भी सील किया गया।